सेंसेक्स में दोपहर के कारोबार में 773.64 अंक की तेजी,निफ्टी 25,900 अंक के पार

0
high-return

मुंबई, 12 नवंबर (भाषा) एशियाई बाजारों में तेजी के बीच विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों की ओर से की गई खरीदारी से बुधवार को दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स में 770 अंक से अधिक की तेजी आई जबकि निफ्टी 25,900 अंक के पार पहुंच गया।

इसके अलावा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर आशावाद और लंबे समय से जारी अमेरिकी सरकार के ‘शटडाउन’ को समाप्त करने की दिशा में प्रगति ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया।

बीएसई सेंसेक्स में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर 773.64 अंक या 0.92 प्रतिशत बढ़कर 84,644.96 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 231.8 अंक या 0.90 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,926.75 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदाणी पोर्ट्स, टाइटन, इटर्नल, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट, भारती एयरटेल, सन फार्मास्युटिकल्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर फायदे में रहे।

दूसरी ओर आज ही सूचीबद्ध हुई टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हीकल्स, टाटा स्टील, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंग सेंग और जापान का निक्की 225 बढ़त के साथ जबकि चीन का एसएसई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी बाजार मंगलवार को काफी हद तक बढ़त के साथ बंद हुए।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64.92 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 803.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,188.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *