पुरूष हॉकी5 विश्व कप के पहले मैच में भारत का सामना स्विटजरलैंड से

Indian-Men-Hockey-Team

बेंगलुरू,  भारतीय पुरूष हॉकी टीम मस्कट में पहले एफआईएच हॉकी 5 विश्व कप में पूल बी में रविवार को स्विटजरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी ।

सिमरनजीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम का सामना रविवार को ही मिस्र से होगा । आखिरी ग्रुप मैच में टीम सोमवार को जमैका से खेलेगी ।

पूल ए में नीदरलैंड, नाइजीरिया, पाकिस्तान और पोलैंड की टीमें हैं । पूल सी में आस्ट्रेलिया, कीनिया, न्यूजीलैंड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो हैं जबकि पूल डी में फीजी, मलेशिया, ओमान और अमेरिका हैं ।

हर पूल से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी । सेमीफाइनल भी उसी दिन होगा और फाइनल बुधवार को खेला जायेगा ।

भारत ने 2023 पुरूष एशियाई हॉकी 5 विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट में हराया था ।

भारतीय टीम के कप्तान तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता टीम में रहे सिमरनजीत सिंह हैं जबकि मनदीप मोर उपकप्तान हैं । सूरज करकेरा और प्रशांत कुमार गोलकीपर हैं । डिफेंस में मनदीप और मनजीत रहेंगे जबकि मिडफील्ड में मोहम्मद राहील मौसीन और मनिंदर सिंह जिम्मा संभालेंगे ।

फॉरवर्ड पंक्ति में सिमरनजीत, पवन राजभर, गुरजोत सिंह और उत्तम सिंह होंगे ।