हैदराबाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बृहस्पतिवार को तेलंगाना में पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।
पार्टी ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि खरगे बूथ समन्वयकों को आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के तहत गुर सिखाएंगे। हाल में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत में इन बूथ समन्वयकों की अहम भूमिका रही।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने इससे पहले पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की थी और कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में खरगे के साथ होने वाली बैठक में मौजूद रहने को कहा था।
बैठक में वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार के मंत्री भी शामिल होंगे।