कोलकाता, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मंगलवार को विद्यार्थियों से अपने जीवन के लिए लक्ष्य निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के लिए निर्णायक कदम उठाने का आह्वान किया।
बोस ने बांकुड़ा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा, “भारत का भाग्य कक्षाओं में आकार ले रहा है।”
बोस ने भाषण में कहा, “शैक्षणिक संस्थान विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते हैं और उन्हें यह सिखाते हैं कि उस लक्ष्य तक कैसे पहुंचा जाए। लक्ष्य और उस तक पहुंचना दोनों ही समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।”
बोस, राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति भी हैं।
राज्यपाल ने भौतिक विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टीन का हवाला देते हुए कहा, “शिक्षा वह है जो स्कूल में सीखी गई बातों को भूल जाने के बाद भी बची रहती है।”
उन्होंने औपचारिक शिक्षा से परे ज्ञान के मूल्य को रेखांकित किया।