जैक्सन ग्रुप ने अयोध्या में लगाया सौर संयंत्र

नयी दिल्ली,  ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने वाले जैक्सन ग्रुप की अनुषंगी जैक्सन ग्रीन ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 57.6 मेगावाट क्षमता का सौर संयंत्र लगाया है।

साथ ही जैक्सन ग्रुप ने मंदिर परिसर में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 750 केवीए (किलोवोल्ट एम्पीयर) और 500 केवीए क्षमता के सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) चार प्लस मानकों वाला यानी अत्याधुनिक डीजल जनरेटर उपलब्ध कराया है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘जैक्सन समूह की अनुषंगी जैक्सन ग्रीन ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 40 मेगावाट एसी/57.6 मेगावाट डीसी क्षमता का सौर संयंत्र लगाया है।’’

कंपनी को यह परियोजना एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. से मिली थी।

जैक्सन ग्रुप ने बयान में दावा किया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान अयोध्या शहर में लगे एक लाख से ज्यादा सौर मॉड्यूल जैक्सन ग्रुप के नोएडा स्थित कारखाने मे तैयार किए गए हैं।

सौर पीवी मॉड्यूल का उपयोग पीवी सेल को जोड़कर उनके बिजली उत्पादन को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

जैक्सन ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक समीर गुप्ता ने कहा, ‘‘अयोध्या को हरित ऊर्जा उपलब्ध कराने में सहयोगी बनना समूह के लिए बड़े सम्मान का अवसर है। ये परियोजनाएं हमारे उस लक्ष्य का हिस्सा थीं, जिसके तहत हम देश और उत्तर प्रदेश को हरित ऊर्जा में बदलना चाहते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि जैक्सन ग्रुप ने नोएडा स्थित पूरी तरह से स्वचालित सोलर मॉड्यूल संयंत्र का विस्तार करने की घोषणा की है। इसकी क्षमता 2500 मेगावॉट होगी। ग्रुप ने अयोध्या में हाल ही में निर्मित महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 250 किलोवाट क्षमता वाला ‘रूफटॉप’ सौर संयंत्र लगाया है।