मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) मेकमाईट्रिप के एसएएएस आधारित कॉरपोरेट बुकिंग मंच माईबिज और स्विगी ने देश भर में कॉरपोरेट यात्रियों के लिए भोजन संबंधी व्यय प्रबंधन को सरल बनाने के लिए साझेदारी की मंगलवार को घोषणा की।
एक बयान के अनुसार, इस साझेदारी के साथ कॉरपोरेट यात्री स्विगी ऐप पर ‘स्विगी फॉर वर्क’ के माध्यम से भोजन का ऑर्डर दे सकते हैं। साथ ही माईबिज कॉरपोरेट वॉलेट का उपयोग करके सीधे भुगतान कर सकते हैं। सभी लेन-देन स्वचालित रूप से कंपनी व्यय प्रणालियों में दर्ज हो जाएंगे जिससे नीतिगत अनुपालन सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी…।
इसकी शुरुआत करने के लिए कर्मचारियों को अपनी कॉरपोरेट आईडी के साथ एक बार प्राधिकरण की आवश्यकता होगी।
मेकमाईट्रिप के सह-संस्थापक राजेश मागो ने कहा, ‘‘ इस साझेदारी के साथ, हम स्विगी के रेस्तरां नेटवर्क और आपूर्ति ढांचे को माईबिज के कॉरपोरेट यात्रा परिवेश के साथ जोड़ रहे हैं ताकि व्यावसायिक भोजन प्रबंधन की जटिलता को दूर किया जा सके…’’
स्विगी फूड मार्केटप्लेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रोहित कपूर ने कहा, ‘‘ व्यावसायिक यात्री अब अपने काम पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं जबकि स्विगी यह सुनिश्चित करता है कि उनके भोजन की सही व्यवस्था हो। कॉरपोरेट यात्री स्विगी के विशाल रेस्तरां नेटवर्क से ऑर्डर कर सकते हैं और जहां कहीं भी हों, भोजन मंगवा सकते हैं या शहर के अपने पसंदीदा रेस्तरां में भोजन का आनंद ले सकते हैं। इसमें उनके खर्चों का भुगतान उनके माईबिज वॉलेट के माध्यम से तुरंत हो जाएगा।’’