नयी दिल्ली, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन पी सिंह ने कहा है कि कंपनी प्रबंधन भारत में दीर्घकालिक वृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कंपनी विस्तार और अधिग्रहण की संभावनाएं तलाशेगी ताकि देश में अपनी उपस्थिति को और मजबूत कर सके।
जी एंटरटेनमेंट के साथ 10 अरब डॉलर के विलय सौदे को रद्द करने के दो दिन बाद एक पत्र में उन्होंने अपने कर्मचारियों से मौजूदा परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
पीटीआई-भाषा ने भी इस पत्र को देखा है। इसमें कहा गया है, “जैसे ही हम जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपने प्रस्तावित विलय पर अध्याय बंद कर रहे हैं, मैं आपसे बात करने के लिए कुछ समय लेना चाहता हूं कि हमारी योजनाओं में यह बदलाव हमें अपनी कहानी के एक नए चरण में कदम रखने की अनुमति देता है, जो मेरा मानना है कि आशाओं से भरा है।”
उन्होंने कहा, “इस चरण से आगे बढ़ने के साथ ही मैं वरिष्ठ प्रबंधन टीम के साथ कंपनी को दीर्घकालिक, मजबूत भविष्य के लिए स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए सक्रिय रूप से विस्तार और अधिग्रहण की संभावनाएं तलाशेंगे।”