ट्रंप के साथ फेंटेनाइल शुल्क समझौते के बाद चीन ने रसायनों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

0
zxdewsaxs

वॉशिंगटन, 11 नवंबर (एपी) चीन ने फेंटेनाइल बनाने में इस्तेमाल होने वाले 13 रसायनों के अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको को निर्यात पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है।

इनमें वे रसायन भी शामिल हैं जिनका उपयोग सिंथेटिक ओपिओइड के उत्पादन के लिए किया जाता है जिसकी अत्यधिक मात्रा के सेवन के कारण अमेरिका में हर साल हजारों लोगों की जान जा रही है।

दक्षिण कोरिया में शी चिनफिंग और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले महीने हुई मुलाकात में यह अहम मुद्दा रहा था।

मुलाकात के बाद ट्रंप ने कहा था कि चीन फेंटेनाइल संकट को समाप्त करने में मदद करेगा और वह इससे संबंधित शुल्क को 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर देगा।

यह पिछले कई वर्षों से फेंटानिल पर अमेरिका-चीन सहयोग की प्रकृति को दर्शाता है और ट्रंप के शुल्क अभियान शुरू करने के बाद हाल के तनाव को कम करता है।

ब्रुकिंग्स इंस्टीट्यूशन में ओपिओइड संकट पर ध्यान केंद्रित करने वाली वरिष्ठ फेलो वांडा फेलबाब-ब्राउन ने कहा, ‘‘ ट्रंप प्रशासन ने चीन के साथ अनिवार्य रूप से इस बात पर सहमति व्यक्त की है कि चीन 2024 के दूसरे भाग के दौरान जो कर रहा था उसे फिर से शुरू करे।’’

यह पूछा गया कि क्या यह समझौता चीन के साथ सहयोग को पुनः बहाल करता है जो ट्रंप के शुल्क के कारण बाधित हो गया था। इस पर व्हाइट हाउस की उप प्रेस सचिव एन्ना केली ने कहा कि राष्ट्रपति ने ‘‘ हमारे देश में अवैध मादक पदार्थों के प्रवाह को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की है जिसमें सीमा की सुरक्षा से लेकर मादक पदार्थ लेकर आ रही नौकाओं पर हमला करना और फेंटेनाइल पर अंकुश लगाना शामिल है।’’

फेंटेनाइल पर सहयोग लंबे समय से चीन और अमेरिका के बीच संबंधों में एक मुद्दा रहा है।

चीन ने सोमवार को अमेरिकी चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से एक और कदम उठाया, जिसमें चीन के राष्ट्रीय मादक पदार्थ नियंत्रण आयोग द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर सख्त प्रवर्तन का संकेत दिया गया। इसमें व्यवसायों से कर संहिताओं, सीमा शुल्क नियमों, इंटरनेट कानूनों और विदेशी मुद्रा विनियमों का पालन करने का आग्रह किया गया।

चीन के हाल ही में प्रतिबंधित किए गए रसायनों को उत्तरी अमेरिका के उन तीन देशों के अलावा अन्य देशों में बिना लाइसेंस के निर्यात किया जा सकता है जिनका नाम चीनी वाणिज्य मंत्रालय की घोषणा में दिया गया था। ज्यादातर फेंटेनाइल का निर्माण मैक्सिको में होता है।

चुनौती यह है कि रसायन विज्ञान, कृषि और दवा उद्योग में व्यापक एवं वैध उपयोग वाले ‘‘बेहद बुनियादी रसायनों’’ का इस्तेमाल सिंथेटिक ओपिओइड बनाने के लिए तेजी से किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *