पटना, 11 नवंबर (भाषा) जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में मतदान के दौरान राज्य के मतदाताओं से ईमानदारीपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा क्षेत्र के करगरह में मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए किशोर ने कहा कि अगर लोग इस अवसर का उपयोग नहीं करेंगे तो राज्य को ‘‘भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मजबूरन पलायन’’ के अगले पांच साल और झेलने पड़ेंगे।
किशोर ने कहा, ‘‘मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों के अंदर या पड़ोस में समय न गंवाएं। बाहर निकलें, मतदान केंद्रों पर पहुंचें और बदलाव के लिए वोट करें—अपने ही भले के लिए वोट करें।’’
उन्होंने कहा कि चुनाव ‘‘अच्छे प्रत्याशियों को चुनने और शिक्षा व रोजगार सृजन के क्षेत्र में सुधार लाने का अवसर’’ है।
किशोर ने चेताया, ‘‘अगर यह मौका चूक गया तो राज्य को एक बार फिर पांच साल के लिए भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मजबूरन पलायन का सामना करना पड़ेगा।’’