2024 में सिल्‍वर स्‍क्रीन पर धमाल मचाएंगी ये नई जोड़ियां

2023 फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए नई उम्‍मीदें जगाने वाला साल साबित हुआ। उसके बाद अब इस रोमांचक वर्ष 2024 में पहले से ज्‍यादा उम्‍मीदें हैं। इस साल रिलीज होने वाली फिल्‍मों में बिलकुल नई ऑन स्‍क्रीन जोडि़यों की एक रोमांचक लाइन अप अपनी शानदार केमिस्‍ट्री और टेलेंट के जरिए दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध करने तैयार है।

विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ (‘मेरी क्रिसमस’)

2024 में कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने जा रही हैं। इन फिल्मों में जो बिलकुल नई जोड़िया अपने केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने के लिए आ रही हैं, उनमें सबसे पहला नाम साउथ स्टार विजय सेतुपति और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की जोड़ी का है। उनकी फिल्‍म ‘मेरी क्रिसमस’ थिएटर्स में आ चुकी है ।

फिल्म में बेशक विजय सेतुपति और कैटरीना की जोडी थोड़ी असामान्‍य है लेकिन इस रोमांटिक थ्रिलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है।

आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान (‘मेट्रो इन दिनों’)

इस साल मार्च में रिलीज होने जा रही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में पहली बार, आदित्य रॉय कपूर और सारा अली खान की जोड़ी दर्शकों को देखने मिलेगी। इन दोनों के अलावा फिल्म में अली फजल, फातिमा सना शेख, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा जैसे एक्टर भी होंगे।

जॉन अब्राहम-मानुषी छिल्लर (‘तेहरान’)

जॉन अब्राहम की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ भी इसी साल सिनमाघरों में दस्तक देने वाली है। इसमे पहली बार जॉन, पूर्व मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्लर के साथ दिखाई देंगी।

विक्की कौशल- रश्मिका मंदाना (‘छावा’)  

‘एनिमल’ फेम रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल बहुत जल्द फिल्म ‘छावा’ में नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की जोड़ी  पहली बार इस फिल्‍म में नजर आएगी।

ऋतिक रोशन-दीपिका (‘फाइटर’)

ऋतिक रोशन और दीपिका अपने बेहतरीन प्रदर्शन और डांसिंग टेलेंट के लिए जाने जाते हैं। दोनों की यह जोड़ी सिद्धार्थ आनंद की ‘फाइटर’ में पहली बार सिल्‍वर स्‍क्रीन पर नजर आएगी। इस जोड़ी के लिए दर्शकों उत्‍साह  उच्‍चतम स्‍तर पर नजर आ रहा है। एक्‍शन से भरपूर यह फिल्‍म इस साल की बहु प्रतीक्षित फिल्‍मों में से एक है।  

जुनैद खान-साई पल्‍लवी (अन टाइटल्‍ड फिल्‍म)

आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साई पल्‍लवी इन दिनों तेजी से एक अनटाइटल्ड  फिल्‍म को पूरा करने में जुटे हैं। अब तक जिस तरह से साई ने, साउथ की फिल्‍मों में अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीता है, उसे देखते हुए उम्‍मीद की जा रही है कि जुनैद के साथ उनकी जोड़ी एक ताजा और मोहक ऑन स्‍क्रीन कैमिस्‍ट्री पेश करेगी।

जूनियर एनटीआर-जाहनवी कपूर (‘देवरा पार्ट 1’)

जाहनवी कपूर और जूनियर एनटीआर की बहु प्रतीक्षित फिल्‍म ‘देवरा पार्ट 1’ के साथ जाहनवी साउथ में अपनी शानदार शुरूआत करने जा रही हैं। इस फिल्‍म को तेलुगु के साथ हिंदी में भी बनाया जा रहा है। इसमें सैफ अली खान भी एक बेहद खास किरदार में नजर आएंगे।

इन  फिल्‍मी जोडि़यों के अलावा, खुशी कपूर-इब्राहिम अली खान की अनटाइटल्‍ड फिल्‍म, जाहनवी कपूर-गुलशन देवैया की ‘उलझ’, सिद्धार्थ मल्‍होत्रा के एक्‍शन अवतार वाली योद्धा, शाहिद कपूर की देवा और मानुषी छिल्‍लर-वरूण तेज की ‘ऑपरेशन वैलेंटाइन’ ऐसी फिल्‍में हैं, जो न केवल इस साल रिलीज होंगी बल्कि इन फिल्‍मों के जरिये ऑडियंस को एकदम फ्रेश जोडि़यों के दीदार हो सकेंगे।