* कच्चे तरबूज का रस त्वचा पर लगाने से त्वचा की रंगत में आकर्षक निखार आता है। * गाजर को उबालकर उसे मसलकर उसमें शहद मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें और * * उस मिश्रण से त्वचा की मसाज करें, इसके प्रयोग से झुर्रियों की समस्या का समाधान होगा। * शुष्क त्वचा को नरम और मुलायम बनाने के लिए केले के गूदे में शहद मिक्स करके * पेस्ट-सा बनाकर त्वचा पर लगभग बीस मिनट के लिए लगाएं फिर साफ कर लें। * लीची में जई का आटा मिक्स करके त्वचा पर मलें, यह प्रयोग त्वचा को पोषणता प्रदान करता है। * तैलीय त्वचा की तैलीयता समाप्त करने के लिए टमाटर के रस में नीबू का और खीरे का रस मिक्स करके त्वचा पर लगाएं, लाभ होगा। द्य दूध में शहद को अच्छी तरह मिक्स करके त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें, इसका प्रयोग त्वचा की रंगत को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। * बालों में रूसी की समस्या उत्पन्न हो गई हो तो बेसन में शहद मिक्स करके बालों की जड़ों में लगाएं, लाभ होगा। * बादाम के तेल में मलाई और नीबू के रस की चंद बूंदें मिलाकर त्वचा पर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके प्रयोग से त्वचा की रंगत में निखार आता है।