आबिदजान (आइवरी कोस्ट),एमीलियो एनसुए के दो गोल की मदद से इक्वेटोरियल गिनी ने आइवरी कोस्ट को 4-0 से हराया जिससे मेजबान देश पर अफ्रीका कप ऑफ नेशन्स फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।
इस बीच मिस्र ने अगले दौर में जगह बनाई जबकि घाना टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया।
आइवरी कोस्ट ने इक्वेटोरियल गिनी के खिलाफ गोल के कई मौके गंवाए जबकि विरोधी टीम की ओर से एनसुए के दो गोल के अलावा पाब्लो गेनेट और यानिका बुयला ने एक-एक गोल किया।
इस जीत से इक्वटोरियल गिनी की टीम ग्रुप ए में सात अंक के साथ ग्रुप विजेता के रूप में नॉकआउट में जगह बनाने में सफल रही।
नाईजीरिया ने ग्रुप ए के एक अन्य मैच में गिनी बिसाऊ को 1-0 से हराया और वह बेहतर गोल अंतर के कारण दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। आइवरी कोस्ट की टीम उम्मीद कर रही होगी कि उसके तीन अंक उसे तीसरे स्थान पर रहने वाली सर्वश्रेष्ठ चार टीम में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होंगे जिससे कि मेजबान टीम अंतिम 16 में जगह बना सके।
ग्रुप बी से मिस्र की टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई जबकि घाना टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है।
मिस्र ने केप वर्डे के खिलाफ इंजारी टाइम में गोल दागकर मुकाबला 2-2 से ड्रॉ किया।
घाना ने इंजरी टाइम में दो गोल गंवाकर मोजांबिक को वापसी करते हुए मैच 2-2 से बराबर करने का मौका दिया।
मिस्र को नॉकआउट में जगह सुनिश्चित करने के लिए जीत दर्ज करनी थी लेकिन घाना के ड्रॉ खेलने से उसके लिए ड्रॉ भी पर्याप्त रहा।
केप वर्डे की टीम ग्रुप बी में सात अंक के साथ शीर्ष पर रही। मिस्र तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। घाना दो अंक के साथ तीसरे जबकि मोजांबिक इतने की अंक के साथ चौथे स्थान पर रहा।