लाडकी बहिन योजना कभी बंद नहीं होगी: शिंदे

0
zxsdfearwsA

ठाणे (महाराष्ट्र), 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने सरकार की लाडकी बहिन योजना के बंद होने की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह योजना जारी है और उन्होंने महायुति की चुनावी सफलता का श्रेय इसके लाभार्थियों को दिया।

शिंदे रविवार देर रात ठाणे में एक कार्यक्रम में कल्याण-डोंबिवली के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और पूर्व पार्षदों के उनकी पार्टी में शामिल होने के बाद संबोधित कर रहे थे। शिवसेना में शामिल होने वाले लोगों में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उबाठा) गुट के सदस्य भी शामिल थे।

यह घटनाक्रम अगले महीने राज्य में होने वाले विभिन्न नगर निकायों के चुनावों से पहले हुआ है।

शिवसेना में शामिल हुए सदस्यों को पार्टी का पारंपरिक पटका (स्कार्फ) भेंट करने के बाद उपमुख्यमंत्री शिंदे ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के बढ़ते समर्थन का श्रेय शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे और (शिंदे के मार्गदर्शक) आनंद दिघे के आदर्शों के प्रति उसके समर्पण को दिया जाना चाहिए।

शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यों (2022 से 2024 तक) पर प्रकाश डाला और महिलाओं को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली ‘मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहिन योजना’ को सबसे लोकप्रिय योजना बताया।

उन्होंने कहा कि यह योजना ‘‘कभी बंद नहीं होगी’’ और उन्होंने इसके लाभार्थियों को पिछले वर्ष राज्य में भाजपा, शिवसेना और अजित पवार की राकांपा वाली महायुति को पुनः सत्ता में लाने के लिए भारी मतदान करने का श्रेय दिया।

नए सदस्यों के शामिल होने पर शिंदे ने कहा, ‘‘पूरे महाराष्ट्र में शिवसेना में इतने सारे लोग क्यों शामिल हो रहे हैं? क्योंकि यह शिवसेना बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ आगे बढ़ रही है… और शिवसेना अपनी बात रखती है और उस पर कायम रहती है, यह विश्वास सभी के मन में है। और इसलिए लोग हमारे साथ आते हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *