राहुल ने तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई दी, कहा: हम बदलाव सुनिश्चित करेंगे

0
e4rdxa

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को रविवार को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा कि ‘‘हम बिहार के लोगों के लिए बदलाव, रोजगार, समानता और प्रगति सुनिश्चित’’ करेंगे।

महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार यादव रविवार को 36 वर्ष के हो गये।

गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आप खुशहाल रहें, तंदुरुस्त रहें – बिहार की जनता को परिवर्तन, रोजगार, समानता और प्रगति हम जरूर दिलाएंगे।’’

गांधी ने अगस्त में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान मोटरसाइकिल चलाते हुए अपनी और यादव की एक तस्वीर भी साझा की।

बिहार में दो चरणों में मतदान हो रहे हैं। पहले चरण के तहत छह नवंबर को मतदान हुआ था और 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) ने यादव को मुख्यमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस गठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल मुख्य घटक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *