धर्म, जाति, पंथ के आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा नहीं करता राजग: राजनाथ सिंह

0
rajnath-780x470

औरंगाबाद, नौ नवंबर (भाषा) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) कभी भी धर्म, जाति, पंथ के आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा नहीं करता।

बिहार के औरंगाबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने यह बात कही।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “हाल में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘कांग्रेस मतलब मुसलमान और मुसलमान मतलब कांग्रेस’। यह राजनीति का सरासर पतन है। राजग कभी धर्म, जाति या संप्रदाय के आधार पर समाज में विभाजन नहीं करता।”

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राजग अपने सभी वादे पूरे करते हैं और राजनीति में गलत आचरण पर कभी मौन दर्शक नहीं बने रहते।

सिंह ने कहा, “हम अपने वादे हमेशा पूरे करते हैं। हम राजनीति में कभी गलत काम नहीं करते और अगर कोई गलत चीज होती है, तो हम चुप नहीं रहते। नेता वही है जो अपने कहे को निभाए।”

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह तय करना होगा कि वे ‘जंगलराज’ चाहते हैं या ‘विकसित बिहार’।

सिंह ने कहा, “राजग शासन में बिहार में आधारभूत ढांचे का बड़े पैमाने पर विकास हुआ है। राज्य में सड़कों, पुलों और अन्य विकास कार्यों से सकारात्मक बदलाव साफ दिखता है।”

रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से बढ़कर अब तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा, “जब (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी ने सत्ता संभाली तब भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी। अब अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे स्थान पर आने वाला है।”

राजनाथ सिंह ने कहा कि राजग अपने घोषणा पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगा।

उन्होंने कहा, “जल्द ही बिहार में एक डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की जाएगी, जिससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।”

राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि तेजस्वी ने गणित सीखी है या नहीं। वह हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा करते हैं। यह एक साफ झूठ है। धन आएगा कहां से?”

रक्षा मंत्री ने कहा वे दिन अब लद गए जब लोग कहा करते थे, “जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहेगा बिहार में लालू।”

उन्होंने कहा, “अब हालात बदल चुके हैं। स्वादिष्ट समोसा सिर्फ आलू से नहीं बनता, उसी तरह बिहार का विकास भी सिर्फ एक व्यक्ति या परिवार से नहीं हो सकता। स्वादिष्ट समोसा (अच्छा शासन) केवल राजग ही दे सकता है।”

सिंह ने कहा राजद और कांग्रेस जाति और धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं।

सभा के अंत में उन्होंने ने कहा कि केंद्र और राज्य में राजग की सरकारें जनता के विश्वास पर खरी उतरेंगी और ‘विकसित बिहार’ के सपने को साकार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *