रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा लंबे समय से अफेयर की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अभी पिछले दिनों दोनों के चुपचाप सगाई करने की खबरों ने देश के बड़े न्यूज पेपर और मेंगजीन की हैडलाइन्स में जगह बनाई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका और विजय ने 3 अक्टूबर को विजय के घर सगाई की है। इस खबर के आने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा शुरू से इस रिश्ते से इन्कार करते हुए अच्छे दोस्त होने की बात करते रहे हैं लेकिन यह किसी से छिपा नहीं है कि ये दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।
रश्मिका और विजय में से किसी ने भी अभी तक इस तथाकथित सगाई को लेकर ऑफिशियली कन्फर्मेशन नहीं दी है लेकिन फैंस बहुत जल्दी दोनों की शादी को लेकर आश्वस्त हैं । इस तरह की खबरें आ रही हैं कि ये कपल अगले साल फरवरी में शादी करने वाला है।
सिल्वर स्क्रीन पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता रहा है। दोनों ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कॉमरेड’ (2019) जैसी काफी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को इन दोनों की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती रही है।
रश्मिका मंदाना हाल ही में मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ‘थामा’ (2025) में नजर आ रही है। इस के बाद अब वह ‘पुष्पा 2’, ‘द गर्लफ्रेंड’ से लेकर ‘कॉकटेल 2’ तक लगभग आधा दर्जन फिल्मों में बिजी हैं।
फिल्म ‘थामा’ (2025) में रश्मिका मंदाना आयुष्मान खुराना के अपोजिट ताड़का के लीड रोल में नजर आ रही हैं। आदित्य सरपोटदार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
रश्मिका की अपकमिंग ‘द गर्लफ्रेंड’ एक रोमांटिक फिल्म है। फिल्म में रश्मिका के साथ कौशिक महता, रोहिणी, राव रमेश, दीक्षित शेट्टी और महबूब बाशा भी होंगे।
राहुल रविंद्रन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 7 नवंबर 2025 को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। रश्मिका मंदाना की इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।
इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास पीरियड एक्शन एंटरटेनर पैन इंडिया फिल्म ‘मायसा’ भी है। रवींद्र पुल्ले व्दारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म में रश्मिका का एक महिला योद्धा के किरदार में जबरदस्त अवतार देखने को मिलेगा। ये बहुभाषी फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘पुष्पा 2- द रूल’ के थिएटर्स में आने के बाद ही ‘पुष्पा 3- द रैम्पेज’ निर्माणाधीन है। फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट वाली इस फिल्म में पुष्पा अपने खोए हुए साम्राज्य को वापस करने के लिए नये शत्रुओं के साथ संघर्ष करते हुए नजर आएंगा। यह फिल्म साल 2028 में पर्दे पर दस्तक दे सकती है।
रश्मिका मंदाना 2012 फिल्म ‘कॉकटेल’ (20123) के सीक्वल ‘कॉकटेल 2’ का भी हिस्सा हैं। होमी अदजानिया के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वे शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ एक बेहद महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाली हैं।
यदि खबरों की माने तो फिल्म में रश्मिका के होने वाले शौहर विजय देवरकोंडा विलेन के रूप में नजर आ सकते हैं। यह फिल्म 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज हो सकती है।
फिल्म ‘एनिमल’ (2023) में रश्मिका मंदाना ने गीतांजलि का किरदार निभाया था। रनबीर कपूर स्टारर इस फिल्म के सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ की अनाउंसमेंट हो चुकी है जिसमें रश्मिका एक बार फिर दिखाई दे सकती हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग साल 2027 में शुरू होगी।
रश्मिका मंदाना के पोर्टफोलियो में वूमेन ओरियेंटेड तमिल-तेलुगु व्दिभाषी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘रेनबो’ भी है। शंथरुबन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में देव मोहन भी लीड रोल में होंगे।
