एमएलएस कप : मेसी के दो गोल, नैशविले पर जीत से इंटर मियामी ईस्ट सेमीफाइनल में

0
ddd1bf614a906d2c581e3cc98d5ce8f4

फोर्ट लाउडरडेल (अमेरिका), नौ नवंबर (एपी) स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के दो गोल और दो गोल में मदद करने से इंटर मियामी शनिवार को ईस्टर्न कांफ्रेंस प्लेऑफ सीरीज के पहले दौर के निर्णायक तीसरे मैच में तीसरी वरीयता प्राप्त नैशविले एससी को 4-0 से हराकर ईस्ट सेमीफाइनल्स में पहुंच गया।

इससे अब मेसी और इंटर मियामी एमएलएस कप खिताब से तीन जीत दूर हैं।

मेसी ने पहले हाफ में दो गोल दागे जबकि तादेओ अलेंदे को दूसरे हाफ में दो गोल करने में मदद की। इस तरह इंटर मियामी ने सीरीज में नैशविले को 8-3 से हरा दिया।

मेसी ने इन सभी आठ गोल में योगदान दिया जिनमें से पांच गोल उन्होंने किए और बाकी तीन गोल करने में मदद की।

इंटर मियामी अब ईस्ट सेमीफाइनल मैच के लिए एफसी सिनसिनाटी से भिड़ेगा। यह नॉकआउट होगा।

इंटर मियामी और सिनसिनाटी का विजेता ईस्ट फाइनल में शीर्ष वरीय फिलेडेल्फिया यूनियन और पांचवें वरीय न्यूयॉर्क सिटी एफसी के बीच होने वाले विजेता से भिड़ेगा।

एमएलएस कप फाइनल छह दिसंबर को होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *