बेंगलुरु, नौ नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन पदभार ग्रहण करने के बाद अपनी पहली कर्नाटक यात्रा के तहत रविवार को बेंगलुरु पहुंचे।
राधाकृष्णन सुबह येलहांका वायुसेना स्टेशन पहुंचे, जहां कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, केंद्रीय मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी, कर्नाटक के मंत्री सुरेश बी.ए. और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
उपराष्ट्रपति येलहांका वायुसेना स्टेशन से हेलीकॉप्टर के जरिए हासन जिले के श्रवणबेलगोला, मांड्या जिले के मेलुकोटे और मैसूरु जिले का दौरा करेंगे और आज ही दिल्ली लौट जाएंगे।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपराष्ट्रपति श्री राधाकृष्णन श्रवणबेलगोला में परम पूज्य आचार्य श्री शांति सागर महाराज के स्मृति समारोह में भाग लेंगे। यह समारोह 1925 में आचार्य श्री शांति सागर महाराज के श्रवणबेलगोला में पहले आगमन की शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित किया जा रहा है।
समारोह के दौरान, उपराष्ट्रपति शांति सागर महाराज की प्रतिमा की स्थापना समारोह में भी भाग लेंगे।
दोपहर में, वह मैसूरु में स्थित ‘जेएसएस अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च’ के 16वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और स्नातक छात्रों को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा, उपराष्ट्रपति सुत्तूर मठ के पुराने परिसर का दौरा करेंगे, जो कर्नाटक के सबसे प्रमुख धार्मिक केंद्रों में से एक है। वह मैसूरु के पास श्री चामुंडेश्वरी देवी मंदिर और, मांड्या में मेलुकोटे के चेलेवनारायण स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।