हैदराबाद, नौ नवंबर (भाषा) तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार रविवार शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा।
मतदान 11 नवंबर को होना है और मतों की गिनती 14 नवंबर को होगी।
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक मगंती गोपीनाथ का इस साल जून में दिल का दौरा पड़ने से निधन होने के कारण यह उपचुनाव आवश्यक हो गया।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दीपक रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि गोपीनाथ की पत्नी सुनीता बीआरएस की उम्मीदवार हैं। सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवीन यादव हैं, जिन्हें असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) का भी समर्थन प्राप्त है।
इस उपचुनाव का महत्व इस बात से देखा जा सकता है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी कई दिनों तक इस निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार कर रहे हैं, जो किसी मुख्यमंत्री के लिए उपचुनाव में ऐसा करने का अभूतपूर्व उदाहरण है।
न केवल मुख्यमंत्री बल्कि सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भी अपने सभी मंत्रियों को चुनाव प्रचार में लगा दिया है।
केंद्रीय कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार और के. टी. रामा राव सहित बीआरएस के वरिष्ठ नेता भी अपने पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में लगभग रोजाना निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा, रोड शो और नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं।
प्रशासन ने मतदान वाले इलाकों में नौ नवंबर शाम छह बजे से मतदान वाले दिन शाम छह बजे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने बताया कि यह आदेश 14 नवंबर सुबह छह बजे से मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगा।