नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर रविवार को राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य पर्यटन सहित हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में नयी रफ्तार से प्रगति कर रही है।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उत्तराखंड की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ पर राज्य के मेरे सभी भाई-बहनों को अनेकानेक शुभकामनाएं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति की गोद में बसी हमारी यह देवभूमि आज पर्यटन के साथ-साथ हर क्षेत्र में प्रगति की नयी रफ्तार भर रही है। प्रदेश के इस विशेष अवसर पर मैं यहां के विनम्र, कर्मठ और देवतुल्य लोगों की सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’’
प्रधानमंत्री रविवार को उत्तराखंड में राज्य के रजत जयंती समारोह में शामिल होंगे और कई विकास परियोजनाओं की घोषणा करेंगे।