नयी दिल्ली, अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में पांच लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। स्थानीय व्यापारी संगठन ‘चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री’ (सीटीआई) ने रविवार को यह बात कही।
सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने संयुक्त बयान में कहा, “उत्साह के कारण राम मंदिर से संबंधित सामानों जैसे झंडे, मॉडल, पोशाक, बिल्ले और तस्वीरों की मांग चार गुना हो गई है।”
गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं। शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है।
उन्होंने कहा, “हमने पांच लाख से अधिक दीये जलाकर बाजार को रोशन करने का निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है।