रिलायंस इंडस्ट्रीज का नवीन ऊर्जा गीगा परिसर इसी साल शुरू होगा

नयी दिल्ली,  उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस साल की दूसरी छमाही में नवीन ऊर्जा गीगा परिसर शुरू करेगी। कंपनी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के दौरान निवेशक कॉल में यह जानकारी दी।

रिलायंस गुजरात के जामनगर में 5,000 एकड़ क्षेत्र में गीगा परिसर बना रही है। इसमें फोटोवोल्टिक पैनल, ईंधन सेल प्रणाली, हरित हाइड्रोजन, ऊर्जा भंडारण और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए पांच गीगा कारखाने शामिल हैं।

कंपनी ने निवेशकों के समक्ष तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए कहा, “हम इस वर्ष विभिन्न चरणों में नवीन ऊर्जा इकाइयां शुरू करने की राह पर है।”

शुक्रवार को तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद अंबानी ने कहा, “नवीन ऊर्जा गीगा परिसर 2024 की दूसरी छमाही में चालू होने के लिए तैयार है। मुझे विश्वास है कि रिलायंस का नवीन (हरित) ऊर्जा कारोबार स्वच्छ ईंधन की स्वीकार्यता की वैश्विक क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।”

धीरूभाई अंबानी हरित ऊर्जा गीगा परिसर दुनिया की सबसे बड़ी एकीकृत नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण इकाइयों में से एक होगी।

रिलायंस ने पांच लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय के साथ 100 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा स्थापित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कंपनी को हरित हाइड्रोजन के लिए कच्छ में 74,750 हेक्टेयर (हेक्टेयर) जमीन के टुकड़े के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने नवीन ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में मजबूत विशेषज्ञता वाले 10 वैश्विक प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तकों में रणनीतिक रूप से निवेश किया है।