‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार राजग सरकार’: बिहार के चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा

0
cvfewdds

बेतिया/सीतामढ़ी (बिहार), आठ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को दावा किया कि बिहार में लोग राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीत विपक्ष को वोट नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आ गए तो उनकी सरकार ‘‘लोगों के सिर पर कट्टा रख देगी और उन्हें हाथ ऊपर करने का आदेश देगी’’।

प्रधानमंत्री ने राज्य के सीतामढ़ी जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बेहतर शिक्षा और खेल जैसे क्षेत्रों में विकास के अलावा स्टार्ट-अप उद्यमों को भी बढ़ावा दे रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता स्पष्ट रूप से कह रही है- ‘‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार राजग सरकार।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैंने अपना प्रचार अभियान भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की धरती से शुरू किया था और अब उसका समापन चंपारण की ऐतिहासिक भूमि पर कर रहा हूं। हालांकि प्रचार कल तक जारी रहेगा, लेकिन यह मेरी अंतिम जनसभा है।’’

उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेताओं का नहीं, बल्कि बिहार की जनता का चुनाव है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि राजग हर बूथ पर विजयी हो। एक भी बूथ पर हमें हार का सामना नहीं करना चाहिए।’’

मोदी ने पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा, ‘‘आप लोगों ने मतदान का नया इतिहास रचा है। बिहार ने साबित किया है कि लोकतंत्र की असली ताकत जनता के हाथ में है।’’

चंपारण की धरती को नमन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह वही भूमि है, जिसने गांधी जी को ‘महात्मा’ का दर्जा दिया था। इसी धरती पर आज बिहार विकास के नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार जल्द खाद्य प्रसंस्करण का ‘पावरहाउस’ और वस्त्र उद्योग (टेक्सटाइल हब) का केंद्र बनेगा। बिहार विकसित भारत का प्रतीक राज्य बनने जा रहा है।’’

राज्य में पूर्ववर्ती राजद के शासनकाल को याद करते हुए मोदी ने कहा कि बेतिया ने ‘जंगलराज’ के सबसे बुरे दौर को देखा है। उन्होंने कहा, ‘‘कट्टा और रंगदारी की राजनीति ने बिहार को बर्बाद कर दिया था। हमें उस दौर से बिहार को बचाना है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने हाल में एक वीडियो देखा, जिसमें एक बच्चा राजद की रैली में कह रहा था कि वह बड़ा होकर ‘रंगदार’ बनना चाहता है। यह बिहार की युवा पीढ़ी के साथ अन्याय है। राजद और कांग्रेस के लोग बच्चों से ‘‘रंगदार’’ बनने के नारे लगवा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासनकाल में महंगाई चरम पर थी। उन्होंने कहा कि ‘‘उस वक्त हर घर में ‘महंगाई डायन खाए जात है’’ जैसे गीत गूंजते थे। मोदी ने कहा आज हम गरीबों की जरूरतों को समझते हुए मोबाइल फोन और इंटरनेट जैसी सुविधाओं को सस्ता बना चुके हैं।

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल के वर्षों में बिहार में मोटरसाइकिल की बिक्री तीन गुना बढ़ी है, जो लोगों की बढ़ती क्रय शक्ति और कम माल एवं सेवाकर (जीएसटी) दरों का परिणाम है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने करदाताओं को भी राहत दी है। अगर आयकर और जीएसटी दोनों को मिलाकर देखें तो जनता को लगभग 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत हो रही है।’’

मोदी ने कहा कि विकास केवल वहीं संभव है जहां भ्रष्टाचार न हो। उन्होंने कहा, ‘‘राजद बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार है और कांग्रेस के नामदार का परिवार पूरे भारत में सबसे भ्रष्ट है। दोनों परिवारों के लोग भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर है।’’

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि वह 14 नवंबर को बिहार में राजग सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

उन्होंने जनता से अपील की, ‘‘दूसरे चरण में मतदान का ऐसा रिकॉर्ड बनाइए कि बिहार का हर बूथ विकास और सुशासन का प्रतीक बन जाए।’’

संबोधन के अंत में उन्होंने नारा लगवाया, ‘‘नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार राजग सरकार।’’

इससे पहले सीतामढ़ी में मोदी ने कहा कि बिहार की जनता राजद नेतृत्व वाले विपक्ष को इसलिए वोट नहीं दे रही है क्योंकि उन्हें डर है कि अगर वे सत्ता में आए तो उसकी सरकार लोगों के सिर पर ‘कट्टा’ रखकर कहेगी, ‘हैंड्स अप।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके विपरीत, राजग स्टार्ट-अप, बेहतर शिक्षा, खेलों और विकास के अवसरों को बढ़ावा दे रहा है।

मोदी ने कहा, ‘‘मुझे यह सुनकर झटका लगता है कि राजद अपने चुनाव प्रचार में बच्चों से कहलवा रहा है कि वे बड़े होकर ‘रंगदार’ (गली के दबंग) बनना चाहते हैं। बिहार को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जिसके पास देने के लिए ‘कट्टा’, ‘कुशासन’, ‘क्रूरता’ और भ्रष्टाचार हो।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी जाता हूं, एक ही बात सुनने को मिलती है – हमें ‘कट्टा सरकार’ नहीं, ‘राजग सरकार’ चाहिए। जनता अब ऐसी व्यवस्था नहीं चाहती जो सिर पर ‘कट्टा’ रखकर कहे – ‘हैंड्स अप’। लोगों को ‘हैंड्स अप’ नहीं, बल्कि ‘स्टार्ट-अप’ चाहिए, जिसे राजग आगे बढ़ा रहा है। राजग ‘कट्टा’ नहीं, बल्कि स्कूल बैग, कंप्यूटर, क्रिकेट बैट और हॉकी स्टिक को बढ़ावा देता है।’’

प्रधानमंत्री ने चुनाव के पहले चरण में हुई रिकॉर्ड वोटिंग पर खुशी जताते हुए कहा, ‘‘आपने विपक्ष को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है। उन्हें अब नींद नहीं आ रही।’’ निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था।

उन्होंने मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना का भी उल्लेख किया जिसके तहत पिछले महीने करोड़ों महिलाओं के खातों में 10 हजार रुपये की राशि स्थानांतरित की गई।

मोदी ने कहा, ‘‘यह ‘जंगलराज’ वालों के राज में कभी संभव नहीं था क्योंकि कांग्रेस के नामदार के पिता, जो उस समय प्रधानमंत्री थे, खुद कहते थे कि सरकार का भेजा एक रुपया जनता तक केवल 15 पैसे के रूप में पहुंचता था। आप सब जानते हैं उस ‘खूनी पंजे’ को जिसने इस लूट को अंजाम दिया था।’’

प्रधानमंत्री ने खुद को मिथिला की विरासत का ‘‘ब्रांड एंबेसडर’’ बताया और कहा कि उन्होंने विदेशों में गणमान्य व्यक्तियों को मधुबनी चित्रकला की पेंटिंग भेंट की है।

मोदी ने मत्स्य पालन के क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख किया और हाल में गांधी के तालाब में उतरने की घटना पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि कुछ लोग डूबने की ‘प्रैक्टिस’ कर रहे हैं।’’

मोदी ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह राजग की ‘विरासत’ के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कांग्रेस के ‘नामदार’ पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने छठ पर्व को ‘‘नाटक’’ और ‘‘नौटंकी’’ कहकर माताओं और बहनों की आस्था का अपमान किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘क्या यह हमारी भावनाओं का अपमान नहीं है? क्या उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए? लोकतंत्र में सजा देने का सबसे अच्छा तरीका आपका वोट है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस गठबंधन ‘‘महा कुंभ’’ और ‘‘अयोध्या के राम मंदिर’’ तक से दूरी बनाकर बैठा है। उन्होंने कहा, ‘‘राजद-कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति के कारण न केवल राम मंदिर, बल्कि माता शबरी, महर्षि वाल्मीकि और निषादराज के मंदिरों का भी बहिष्कार किया है। जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं, वे राज्य का भला नहीं कर सकते। इसी वोट बैंक की राजनीति ने उन्हें घुसपैठियों को संरक्षण देने के लिए प्रेरित किया है।’’

प्रधानमंत्री ने सवाल किया, ‘‘क्या घुसपैठियों को भारत में रहने दिया जाना चाहिए? क्या उन्हें वापस नहीं भेजा जाना चाहिए? इसे कोई मोदी नहीं, बल्कि आपके एक-एक वोट की ताकत सुनिश्चित करेगी। राजग को दिया गया हर वोट सुनिश्चित करेगा कि घुसपैठिए बाहर हों और वे गरीबों के हिस्से के संसाधनों पर दावा न करें।’’

मोदी ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में ‘‘रिकॉर्ड तोड़ मतदान’’ सुनिश्चित किया जाए और हर बूथ पर पिछली बार से कम से कम 100 वोट ज्यादा पड़ें।

अंत में उन्होंने भीड़ से ‘‘वंदे मातरम’’ के नारे लगवाए और याद दिलाया कि इस वर्ष राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूरे हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *