पूर्णिया (बिहार), आठ नवंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव बिहार के सीमांचल क्षेत्र को “घुसपैठियों का अड्डा” बनाने पर आमादा हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर अवैध प्रवासी की पहचान करेगी, उनके नाम मतदाता सूची से हटाएगी और उन्हें देश से बाहर भेजेगी।
पूर्णिया में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘243 सदस्यीय विधानसभा में राजग 160 से अधिक सीट पर विजय प्राप्त करेगा।’’ गृह मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य का आधा हिस्सा पहले ही कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा चुका है।” उन्होंने यह बात छह नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान का हवाला देते हुए कही।
शाह ने कहा, “राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल क्षेत्र को घुसपैठियों का अड्डा बनाने पर तुले हैं। हम हर अवैध प्रवासी की पहचान करेंगे, उनके नाम मतदाता सूची से हटवाएंगे और उन्हें उनके देश वापस भेजेंगे।”
उन्होंने जनता से अपील की कि राज्य में सुशासन और सुरक्षा बनाए रखने के लिए राजग को पूर्ण बहुमत से विजयी बनाएं।