हमें विश्वास है कि ‘इंडिया’ गठबंधन लोकसभा चुनाव में जीतेगा : कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी

bharat-singh-solanki_large_0831_153

जम्मू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत सिंह सोलंकी ने शनिवार को कहा कि देश में ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन को ‘‘भारी समर्थन’’ मिल रहा है और भरोसा जताया कि यह आगामी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी की मणिपुर से महाराष्ट्र तक ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का देश पर काफी असर पड़ेगा।

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रभारी सोलंकी ने सांबा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारत के लोग ‘इंडिया’ गठबंधन को विजयी बनाने के लिए तैयार हैं। गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन को भारी समर्थन मिल रहा है। लोग हमारे साथ हैं।’’

सोलंकी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ‘‘करगिल पर्वतीय परिषद चुनाव हारने के बाद स्थानीय निकायों और पंचायतों से लेकर सभी चुनाव रद्द कर दिए हैं।’’