काशी के प्रतिभाशाली बच्चों पर गर्व है : प्रधानमंत्री मोदी

0
sdwewqsaq

वाराणसी (उप्र), आठ नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी के बच्चों की काव्य और कला प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि काशी के सांसद के रूप में उन्हें बहुत गर्व है कि बनारस में इतने प्रतिभाशाली बच्चे हैं।

मोदी ने कहा कि बच्चों का एक कवि सम्मेलन आयोजित कराया जाए। उसमें से जो आठ-दस अच्छे बच्चे हों उन्हें देशभर में ले जाकर उनसे काव्य पाठ करवाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने बनारस रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा, “अभी मैं वंदे भारत ट्रेन के अंदर कुछ विद्यार्थियों से बात कर रहा था। मैं (रेल मंत्री) अश्वनी वैष्णव जी को बधाई देता हूं। उन्होंने एक अच्छी परंपरा शुरू की है कि जहां वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ होता है, उस स्थान पर बच्चों के बीच में अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिताएं होती हैं। विकास के संबंध में, भारत के संबंध में, विकसित भारत की कल्पना के चित्रों के संबंध में कविताओं को लेकर प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं।”

मोदी ने कहा, “बच्चों ने विकसित भारत, विकसित काशी की जो तस्वीर बनाई थी, जो कविताएं सुनने को मिली…. काशी का सांसद होने के नाते मुझे इतना गर्व हुआ कि मेरी काशी में इतने होनहार बच्चे हैं।”

उन्होंने एक विचार साझा करते हुए कहा, “मेरे तो मन में विचार आया है कि एक बार यहां इन बच्चों का कवि सम्मेलन करें और उसमें से जो आठ-दस बच्चों को देशभर में ले जाएं। उनसे कविता करवाएं।”

मोदी ने कहा, “मुझे बहुत सुखद अनुभव हुआ। मैं इन बच्चों का हृदय से बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *