कई यादगार वेब सीरीज के नाम होगा 2024 का साल

पिछले कुछ बरसों की तरह 2024 का यह साल सिनेमा के पेरलल, ओटीटी दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट का फुल डोल लेकर आने वाला है। इस साल एक से बढ़कर एक, कई वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इनमें से कुछ ऐसी हैं, जिनके पिछले सीजन, काफी धूम मचा चुके हैं और जिनके अगले सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘मिर्जापुर 3’

इन वेब सीरीज की फेहरिस्‍त में पहला नाम ‘मिर्जापुर 3’ का है। इस सीरीज के पहले 2 सीजन जबरदस्त हिट हुए थे। अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है। यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या कालीन भैया और माधुरी यादव, मुन्ना त्रिपाठी की मौत का बदला गुड्डू भैया से ले पायेंगे ? और तीसरे सीजन में बदले की वह दिल छू लेने वाली कहानी कहां पहुंचेगी ?  

‘पंचायत 3’

पहले दो सीजन की अपार सफलता के बाद जितेंद्र कुमार स्टारर ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन इस साल रिलीज होने जा रहा है। हाल ही में ‘पंचायत 3’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया जिसके बाद इस सीरीज को लेकर ऑडियंस की जिज्ञासा काफी बढ चुकी है। खबरों के अनुसार ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन इस साल के शुरुआती महीनों में ही स्ट्रीम होने की उम्‍मीद की जा रही है।  

‘पाताल लोक 2’

कोरोना काल के में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई क्राइम वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को भला कौन भूल सकता है। इस सीरीज में एक पुलिस वाले के रोल में जयदीप अहलावत और हथौड़ा त्यागी के रोल में अभिषेक बनर्जी ने, हर किसी को हैरान कर दिया था। अब इसका अगला सीजन इस साल अप्रैल में आने की उम्‍मीद की जा रही है।    

‘आश्रम 4’

2023 की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘एनिमल’ में अपार लोकप्रियता हासिल करने के बाद बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ का चौथा सीजन आने वाला है। प्रकाश झा की यह वेब सीरीज पिछले साल की शुरुआत से ही बनकर तैयार हैं। लेकिन एमएक्स प्लेयर के विलय हो जाने की वजह से इसकी ओटीटी स्‍ट्रीमिंग टलती रही है। अब ‘आश्रम 4’ जल्‍दी ही ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

‘गन्स एंड गुलाब्स’

साल 2023 में रिलीज हुई राजकुमार राव और दुलकर सलमान की क्राइम कॉमेडी वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ ने ओटीटी प्‍लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर जमकर शौहरत बटोरी थी। अब मशहूर निर्देशक राज और डीके ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का दूसरे सीजन लेकर आ रहे है। फैंस इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘गन्स एंड गुलाब्स 2’ में एक बार फिर राजकुमार राव, पाना टीपू के किरदार में लोगों को एंटरटेन करते हुए नजर आएंगे। पाना टीपू के इस किरदार के लिए राजकुमार राव ने कई बेस्ट एक्टर और परफॉर्मर ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स जीते थे।  

‘फर्जी 2’

शाहिद कपूर की ‘फर्जी’ ओटीटी पर सबसे ज्‍यादा दर्शकों व्‍दारा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक थी। इसे दर्शकों का इतना जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब इसका दूसरा सीजन ‘फर्जी 2’ अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाला है।

‘द फैमिली मैन 3’

मनोज बाजपेयी की सुपरहिट वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ की तीसरा सीजन इस साल आ रहा है। सीरीज की कहानी को, इसके दूसरे सीजन के जिस मोड़ पर खत्म किया गया था, उससे साफ था कि इसका अगला सीजन भी आएगा. और अब यह ऑनस्‍ट्रीम होने के लिए एकदम तैयार है।

‘सास बहू और फ्लेमिंगो’

एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज ‘सास बहू और फ्लेमिंगो’ में डिंपल कपोड़िया की जबरदस्त एक्टिंग के फैंस मुरीद हो गए थे। अब इसका दूसरा सीजन मेकिंग के लास्‍ट फेस में है। उम्‍मीद की जा रही है कि यह इस साल के आखिरी महीनों में रिलीज हो सकता है।

‘आर्या सीजन 4’  

वेब सीरीज आर्या में आर्या सरीन के रूप में सुष्मिता सेन के अभिनय ने 2020 में अपने प्रीमियर के बाद से दर्शकों और आलोचक, दोनों का दिल जीत लिया । अब तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं। खबर है कि मेकर्स ने अब इस क्राइम ड्रामा सीरीज के चौथे सीजन की प्लानिंग शुरू कर दी है।

‘महारानी 3’

हुमा कुरैशी की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज ‘महारानी 3’ की शूटिंग खत्म हो चुकी है। मेकर्स इस वेब सीरीज को इस साल रिलीज करेंगे।

‘अनदेखी 3’

क्राइम पर आधारित वेब सीरीज ‘अनदेखी’, जिसका पहला सीज़न साल 2020 और दूसरा 2022 में प्रसारित हुआ था। मेकर्स अब इसका तीसरा सीजन इस साल रिलीज करने जा रहे हैं।

‘सनफ्लावर 2’

‘कपिल शर्मा शो’ फेम कॉमेडियन एक्‍टर सुनील ग्रोवर की 2021 में आई, वेब सीरीज ‘सनफ्लावर’ का पहला सीजन, कुछ सवालों के साथ खत्म हुआ था। अब इसका सीजन 2 आ रहा है। इसके जरिए, पहले सीजन में हुई हत्या की गुत्‍थी पर से पर्दा उठ सकेगा।

‘गुल्लक 4’

मिडिल क्लास मिश्रा फैमिली की हल्‍की फुल्‍की कहानी वाली वेब सीरीज ‘गुल्‍लक’ ने हर किसी के दिल को छू लिया था। इसके तीन सीजन की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स इस साल, इसका चौथा सीजन लेकर आने वाले हैं।