भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नवंबर के अंत तक अच्छी खबर आने की उम्मीद: नीति सीईओ

0
BVR-Subrahmanyam

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि अमेरिका के साथ भारत के प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर नवंबर के अंत तक कुछ सकारात्मक खबरें सामने आ सकती हैं।

उन्होंने ‘सीएनबीसी-टीवी18 के ग्लोबल लीडरशिप समिट 2025’ कार्यक्रम में कहा कि नवंबर के अंत तक राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन शुरू हो जाएगा।

सुब्रह्मण्यम ने कहा, ”मुझे लगता है कि अमेरिका के साथ चीजें थोड़ी मुश्किल रही हैं और इसे फिर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है। व्यापार वार्ता चल रही है… उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक हमें कुछ सकारात्मक खबर मिल सकती है।”

सीईओ ने कहा कि भारत लगातार विदेशी निवेशकों को आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा, ”अमेरिकी कंपनियां भारत में वैश्विक क्षमता केंद्र खोल रही हैं…। इसका सीधा मतलब है कि भारत का मूल आकर्षण बाकी सब चीजों पर भारी पड़ेगा।”

उनकी यह टिप्पणी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका इस बात का दबाव बना रहा है कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद करे।

सुब्रह्मण्यम ने कहा, ”दुनिया एक उतार-चढ़ाव से गुजर रही है…। यह नहीं पता कि इससे कैसे निपटना है। दुनिया उस दिशा में बढ़ रही है, जहां कम वृद्धि दर एक सामान्य बात है।”

उन्होंने कहा, ”इनके बीच भारत एक अलग ही स्थिति में है। मेरा मतलब है, यह वैश्विक अर्थव्यवस्था में सबसे उज्ज्वल स्थान है, और यही इसे महत्वपूर्ण बनाता है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *