मोदी सरकार ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला: सोनोवाल

1-2024-01-17T151421

केंद्रपाड़ा,  केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल के दौरान 25 करोड़ से अधिक लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है।

केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री ने केंद्रपाड़ा जिले में शुक्रवार को एक जनसभा में कहा कि मोदी के गतिशील और प्रेरक नेतृत्व ने यह सुनिश्चित किया है कि शासन का लाभ समाज में हर व्यक्ति तक पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट, अक्षम और अज्ञानी शासन के दिन अब अतीत की बात है जिसमें लोग गरीबी और भूख से पीड़ित थे।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा,’मोदी की गारंटी कार्यक्रम लोगों का कल्याण सुनिश्चित करेगा और अमृत काल के अंत तक एक विकसित भारत यानी एक आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।’

सोनोवाल ने इससे पहले ऑल में लक्ष्मी बराह यहूदी मंदिर के परिसर की सफाई के लिए स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने ‘स्वच्छ तीर्थ’ अभियान के हिस्से के रूप में ‘श्रमदान’ किया था। यह स्वच्छता अभियान 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समरोह से पहले मंदिरों की साफ-सफाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान का हिस्सा है।