बीएचईएल को एनटीपीसी से मिला 6,650 करोड़ रुपये का ठेका

0
1-992

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में दर्लीपाली सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में 800 मेगावाट की इकाई स्थापित करने के लिए एनटीपीसी लिमिटेड से 6,650 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ बीएचईएल को एनटीपीसी लिमिटेड से 1×800 मेगावाट दर्लीपाली एसटीपीपी के दूसरे चरण का ठेका मिला है।’’

यह ठेका इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कार्यों से संबंधित है। इसमें डिजाइन, इंजीनियरिंग, उपकरणों की आपूर्ति के साथ-साथ निर्माण और उसे चालू करने का काम भी शामिल है।

कंपनी सूचना के अनुसार, इस ठेका का कुल आकार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) को छोड़कर 6,650 करोड़ रुपये से अधिक है। काम के ठेका दिए जाने की तारीख से 48 महीने में पूरे करने किए जाने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *