नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) भारत की रतिका सुथांतिरा सीलन ने शुक्रवार को सिडनी में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी करेन ब्लूम को सीधे गेम में हराकर ‘एनएसडब्ल्यू ओपन’ स्क्वॉश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरी वरीयता प्राप्त 24 वर्षीय चेन्नई की खिलाड़ी ने पीएसए चैलेंजर स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में करेन को 22 मिनट में 11-8, 11-7, 11-4 से हराया।
इस बीच पांचवीं वरीयता प्राप्त वीर चोटरानी ने स्प्रिंगफील्ड (अमेरिका) में 32,000 डॉलर इनामी पीएसए कांस्य स्तर की स्पर्धा ‘सेंट जेम्स एक्सप्रेशन’ ओपन के अंतिम-16 मुकाबले में मिस्र के मोहम्मद शराफ को 11-7, 10-12, 11-5, 11-8 से हराया।