युवाओं को प्राचीन खेलों के प्रति जागरुक किया जाना चाहिए: हिमाचल के उपमुख्यमंत्री

0
frefrews

ऊना (हिमाचल प्रदेश), सात नवंबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि ग्रामीण खेलों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए युवाओं में प्राचीन खेलों के प्रति जागरुकता लाना जरूरी है।

हरोली के जखेवाल (बीटन) में बृहस्पतिवार शाम आयोजित 36वें वैनामी दंगल के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने गांवों में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया ताकि युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक और सकारात्मक दिशा में मोड़ा जा सके।

शुक्रवार को यहां जारी एक बयान के अनुसार अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों को उचित सुविधाएं प्रदान करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि वह ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संत बाबा ढांगू वाले महाराज जी मंदिर समिति ने इस दो दिवसीय महाप्रतापी दंगल का आयोजन किया था। इस अवसर पर अग्निहोत्री ने हजारों लोगों के साथ बैठकर दंगल प्रतियोगिता का आनंद लिया।

इस वार्षिक दंगल को उत्तर भारत के सबसे बड़े दंगलों में से एक माना जाता है। इस वर्ष देश भर के विभिन्न अखाड़ों से लगभग 200 नामी पहलवानों ने इसमें भाग लिया।

इस अवसर पर दंगल समिति ने उपमुख्यमंत्री को सम्मानित किया और बाद में उन्होंने पांच लाख रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की।

पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष जय कृष्ण सिंह और लुधियाना की महापौर इंद्रजीत कौर भी उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *