नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का मोटर वाहन कारोबार जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में लाभ में आ गया है। कंपनी की कर-पूर्व आय में 0.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जबकि इससे पिछले तीन महीनों में इसमें 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर में 0.3 प्रतिशत की कर पूर्व आय (ईबीआईटीडीए) के साथ कंपनी ने अपनी पहली ईबीआईटीडीए लाभप्रदता तिमाही दर्ज की।
कंपनी ने बताया कि उसका मोटर वाहन सकल मुनाफा क्रमिक रूप से 510 आधार अंकों से बढ़कर 30.7 प्रतिशत हो गया, जो कि अधिकतर आईसीई (पारंपरिक इंजन) दोपहिया वाहन कंपनियों की तुलना में अधिक है। इसमें न्यूनतम पीएलआई का दो प्रतिशत योगदान शामिल है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 690 करोड़ रुपये रही और इस दौरान कुल 52,666 वाहनों की आपूर्ति की गई। परिचालन व्यय सालाना आधार पर 308 करोड़ रुपये से घटकर 258 करोड़ रुपये रह गया। एकीकृत परिचालन व्यय भी 451 करोड़ रुपये से घटकर 416 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2026-27 की पहली तिमाही तक मोटर वाहन परिचालन व्यय घटकर लगभग 225 करोड़ रुपये रह जाएगा। साथ ही परिचालन समेकन एवं प्रौद्योगिकी-संचालित दक्षताओं के माध्यम से एकीकृत परिचालन व्यय 350-375 करोड़ रुपये रहने का लक्ष्य है