भारत की वर्तमान स्थित ब्रिटिश राज जैसी: प्रियंका गांधी

0
cdsewse

वाल्मीकि नगर (बिहार), पांच न‍‍वंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की स्थिति ब्रिटिश राज जैसी हो गई है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में “वोट चोरी” के जरिए सरकार बनाना चाहता है।

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “यह वही भूमि है जहां से महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन की शुरुआत की थी। आज की स्थिति देखकर लगता है कि देश फिर से उसी दिशा में जा रहा है। राजग सरकार ने बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं, मतदाता सूची से हटा दिए हैं।”

वाद्रा ने कहा, “बिहार में बेरोजगारी और पलायन चरम पर है। राज्य के युवा रोजगार की तलाश में बाहर जाने को मजबूर हैं। किसान बढ़ती लागत और कर के कारण खेती से पर्याप्त आय नहीं कमा पा रहे हैं।”

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “राजग ने देश के सार्वजनिक उपक्रमों को बर्बाद कर दिया। सभी बड़ी फैक्टरियां, उद्योग और बंदरगाह मोदी जी के दो दोस्तों को सौंप दिए गए हैं। यहां तक कि बिहार की फैक्ट्रियों और ठेकों को भी गुजरात को दिया जा रहा है। छोटे व्यापारी और उद्यमी भी ठीक से काम नहीं कर पा रहे।”

उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज करते हुए कहा, “मोदी जी को अपराध और भ्रष्टाचार पर नियंत्रण और युवाओं की शिक्षा की चिंता करनी चाहिए, लेकिन वह इस बात को लेकर ज्यादा परेशान हैं कि कांग्रेस के पोस्टर पर तेजस्वी यादव की तस्वीर क्यों नहीं है। आप खुद ही नीतीश जी को अपने मंच पर साथ नहीं रखते।”

उन्होंने कहा, “भाजपा के नेता लगातार पंडित जवाहरलाल नेहरू का अपमान करते हैं और देश की हर गलती का ठीकरा उन पर फोड़ते हैं।”

महिलाओं से अपील करते हुए प्रियंका ने कहा, “बहनों, वे चुनाव से पहले आपको पैसा दे रहे हैं, ले लीजिए, लेकिन याद रखिए — चुनाव के बाद वह पैसा दोबारा नहीं मिलेगा। जिन लोगों ने देश की जमीन और संसाधन कॉरपोरेट घरानों को बेच दिए, वे गरीबों के लिए कभी काम नहीं करेंगे।”

वाद्रा ने कहा, “ये लोग धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटकर उनका ध्यान असली मुद्दों से भटका रहे हैं। धर्म के नाम पर नहीं, विकास के नाम पर वोट दीजिए।”

युवाओं की समस्याओं पर उन्होंने कहा, “पेपर लीक ने बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। हमारी सरकार बनेगी तो हम सख्त कार्रवाई करेंगे और एक सुव्यवस्थित रोजगार कैलेंडर लाएंगे। हम कोशिश करेंगे कि हर गरीब परिवार से कम से कम एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिले और लाखों खाली पदों को भरा जाए।”

स्वास्थ्य सुविधाओं पर उन्होंने कहा, “बिहार में इलाज बहुत महंगा है। हमारी सरकार बनी तो राज्य के लोगों को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराएंगे।”

उन्होंने जनता से राजग को सत्ता से बाहर करने की अपील की।

उन्होंने कहा, “आज मेरे भाई ने हरियाणा में वोट चोरी का पर्दाफाश किया है। मेरी इस देश से शिकायत है — आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर निकालो। ये सब कुछ नष्ट कर देंगे। यह तक तय नहीं कि भविष्य में चुनाव होंगे या नहीं।”

वाद्रा ने कहा कि जिस धरती पर आज वह खड़ी हैं वह बलिदान की धरती है और स्वतंत्रता के लिए जीवन न्योछावर करने वाले पूर्वजों के बलिदान को कुछ लोग वंशवाद कह कर कमतर नहीं आंक सकते।

वाद्रा ने कहा, “हमारे पूर्वजों की तरह, इनके पूर्वजों ने भी आज़ादी के लिए अपनी जान दीं। जो लोग स्टेज से उस बलिदान और खून को वंशवाद कह कर पुकारते हैं, वे शहीदों की भावना को कभी समझ नहीं पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “यह वंशवाद नहीं है। यह आपके प्रति, इस देश और इस धरती के प्रति हमारी ज़िम्मेदारी है। हम इसके लिए लगातार लड़ते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *