मायावती बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी

0
mayawati_medium_1317_153

लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती बृहस्पतिवार को बिहार के कैमूर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। पार्टी ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बसपा की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, यह रैली दोपहर में भभुआ हवाई पट्टी के पास एक मैदान में आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में आस-पास के जिलों और विधानसभा क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

पार्टी ने कहा कि बसपा बिहार विधानसभा चुनाव में लगभग सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है।

बयान में कहा गया है कि बिहार में पार्टी के अभियान का नेतृत्व बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक एवं राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम, राष्ट्रीय समन्वयक अनिल सिंह और राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद कर रहे हैं।

बिहार में पहले चरण का मतदान छह नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *