गोयल एफटीए वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए पहुंचे न्यूजीलैंड

0
cdfedce3ws

ऑकलैंड, पांच नवंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए वार्ता की प्रगति की समीक्षा के वास्ते न्यूजीलैंड के अपने समकक्ष टॉड मैक्ले से मिलने बुधवार को यहां पहुंचे।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ वर्तमान एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) वार्ता की प्रगति की समीक्षा के लिए न्यूजीलैंड पहुंच खुश हूं।’’

उन्होंने कहा कि दोनों देश एक व्यापक, पारस्परिक रूप से लाभकारी आर्थिक साझेदारी की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए तत्पर हैं।

गोयल ने कहा, ‘‘ मैं दोनों देशों के बीच सहयोग एवं निवेश के नए रास्ते तलाशने के लिए उद्योग जगत के दिग्गजों तथा निवेशकों से भी मुलाकात करूंगा।’’

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए वार्ता का चौथा दौर तीन नवंबर को ऑकलैंड में शुरू हुआ। एफटीए वार्ता औपचारिक रूप से 16 मार्च 2025 को शुरू की गई थी।

वित्त वर्ष 2024-25 में न्यूजीलैंड के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापारिक व्यापार 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

न्यूजीलैंड को भारत के प्रमुख निर्यातों में वस्त्र, कपड़े व घरेलू वस्त्र; दवाइयां व चिकित्सकीय सामग्री; परिष्कृत पेट्रोल; कृषि उपकरण व मशीनरी जैसे ट्रैक्टर तथा सिंचाई उपकरण, मोटर वाहन, लोहा व इस्पात, कागज उत्पाद, इलेक्ट्रॉनिक, झींगे, हीरे और बासमती चावल शामिल हैं।

प्रमुख आयातों में कृषि उत्पाद, खनिज, सेब, कीवी, मांस उत्पाद जैसे भेड़ का मांस, मटन, दूध एल्ब्यूमिन, लैक्टोज सिरप, कोकिंग कोल, लट्ठे व लकड़ी, ऊन व ‘स्क्रैप’ धातुएं शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *