प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुपर्व और कार्तिक पूर्णिमा पर राष्ट्र को बधाई दी

0
202511053564539

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को सिख धर्म के संस्थापक और प्रथम गुरु, गुरु नानक देव की जयंती के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “श्री गुरु नानक देव जी का जीवन और संदेश शाश्वत ज्ञान के साथ मानवता का मार्गदर्शन करते रहेंगे। करुणा, समानता, विनम्रता और सेवा की उनकी शिक्षाएं अत्यंत प्रेरणादायक हैं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “उनके प्रकाश पर्व पर बधाई। उनकी दिव्य ज्योति हमारे ग्रह को सदैव प्रकाशमय करती रहे।”

गुरु नानक जयंती को गुरुपर्व के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भी राष्ट्र को बधाई दी, जिसे देव दीपावली के रूप में भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा, “सभी देशवासियों को कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। भारतीय संस्कृति और अध्यात्म से जुड़ा यह दिव्य अवसर सभी के लिए सुख, शांति, अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।”

मोदी ने कहा, “पवित्र स्नान, दान, आरती और पूजा से जुड़ी हमारी पवित्र परंपरा सभी के जीवन को प्रकाशमय करे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *