नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ऑटोडेस्क ने अदाणी समूह के साथ तीन साल की रणनीतिक साझेदारी करने की मंगलवार को जानकारी दी।
कंपनी ने बयान में कहा कि इसके तहत समूह के परिचालन में ऑटोडेस्क कंस्ट्रक्शन क्लाउड (एसीसी) और बीआईएम सलाहकार सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
बयान के अनुसार, इस साझेदारी का उद्देश्य समूचे भारत और विश्व स्तर पर अदाणी समूह के लिए डिजिटल रूप से जुड़ा, टिकाऊ एवं भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढांचा बनाना है।
अदाणी इंफ्रा इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. एस. राव ने कहा, ‘‘ ऑटोडेस्क के साथ साझेदारी करके, हम अपनी विविध व्यावसायिक इकाइयों के दलों को एकीकृत करने, परियोजनाओं की दृश्यता बढ़ाने और निर्णय लेने में तेजी लाने के लिए विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रहे हैं। यह साझेदारी टिकाऊ, उच्च-गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे को कुशलतापूर्वक प्रदान करने की हमारी क्षमता को मजबूत करती है …’’