‘सालार’ (2023) की कामयाबी से खुश हैं श्रिया रेड्डी

साउथ सुपरस्टार प्रभास की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ बॉक्‍स ऑफिस पर इन दिनों जबर्दस्‍त प्रदर्शन कर रही हैं। इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस श्रिया रेड्डी  अहम किरदार में नजर आ रही हैं।

श्रिया पूर्व इंडियन क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं। भरत रेड्डी कई एक दिवसीय अंतररार्ष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबलों में, विकेट कीपिंग के साथ  बल्लेबाजी कर चुके हैं।

श्रिया रेड्डी मुख्य तौर से तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं। एक्टिंग से पहले वे वीडियो जॉकी, प्रोड्यूसर, टीवी प्रेजेंटर के तौर पर भी काफी काम कर चुकी हैं।

जब श्रिया स्कूल में पढ़ती थीं, उस समय उनके पास मॉडलिंग के कई ऑफर आए लेकिन उनके पिता चाहते थे कि श्रिया पढ़ाई पूरी करने के बाद ही किसी और चीज के बारे में सोचें।

लेकिन श्रिया की खूबसूरती कुछ ऐसी थी कि कुछ समय बाद ही एक लीड म्यूजिक चैनल ने उन्हें वीजे का ऑफर दिया। इस बार श्रिया जैसे तैसे कर अपने पिता को मनाने में कामयाब रहीं और आखिरकार उन्‍होंने यह ऑफर स्‍वीकार कर लिया।

एक वीजे के तौर पर श्रिया के प्रति हर किसी ने अपनी पसंदगी का खुलकर इजहार किया और इस तरह इस रूप में श्रिया को जबर्दस्‍त पॉपुलरे‍टी हासिल हुईं।

श्रिया की इस पॉपुलरेटी को भुनाने के इरादे से कुछ फिल्‍म मेकर्स सामने आये और उन्‍होंने श्रिया को अपने प्रोजेक्‍ट्स में लेने की ख्‍वाहिश जाहिर की लेकिन उनके पेरेंट्स नहीं चाहते थे कि वह पढाई पूरी किए बिना एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे लेकिन इस बार भी श्रिया की जिद के सामने पेरेंटस को झुकना पड़ा और वह मान गए।

इस तरह फाइनली, श्रिया ने तमिल फिल्म ‘सुरमई’ (2002) का ऑफर स्‍वीकार कर लिया। इस फिल्‍म में उन्होंने एक बेहद शानदार कैमियो किया लेकिन बदकिस्‍मती से ‘सुरमई’ (2002) का प्रदर्शन बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ ठीक नहीं रहा। उसके बाद श्रिया ने काफी वक्‍त तक कोई फिल्म नहीं की।

फिर 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लैक’ श्रिया के करियर के लिए काफी अच्छी साबित हुई। इसके साथ ही उनके फिल्मी सफर ने रफ्तार पकड़ ली। इसके बाद श्रिया की फिल्म ‘वेयइल’ (2006) और फिल्म ‘कांचीवरम’ (2008) को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

2008 में श्रिया ने फिल्म प्रोड्यूसर जीके रेड्डी के बेटे विक्रम कृष्णा से शादी कर ली जो कि खुद भी एक दिग्गज एक्टर हैं। शादी के बाद श्रिया ने काम से 8 साल का ब्रेक लिया। 2018 में रिलीज  तमिल फिल्म ‘अंडावा कैनम’ (2018)  से उन्‍होंने एक बार फिर से फिल्मों वापसी की।

हाल ही में श्रिया रेड्डी ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ (2023) में नजर आईं। फिल्‍म के प्रमोशन के दौरान श्रिया ने फिल्‍म के बारे में बातचीत करते हुए दावा किया कि यह एक बेहद रोमांचक फिल्म है जो दर्शकों के होश उड़ा देगी। उनका कहना था कि इस फिल्म की दुनिया अद्भुत और बिल्कुल नई है और यह फिल्म किसी भी मायने में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से कम नहीं है।

और श्रिया की भविष्‍यवाणी एकदम सच साबित हुई। इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को दर्शकों  ने काफी अधिक पसद किया है। फिल्म में श्रिया का किरदार भी बेहद दमदार साबित हुआ है।

दो दोस्तों की कट्टर दुश्मनी की कहानी के इर्द-गिर्द बुनी गई फिल्म में भरपूर एक्शन के साथ- साथ जबर्दस्‍त इमोशंस का ऐसा डोज है जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देता है। श्रिया रेड्डी  फिल्‍म ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ (2023) की कामयाबी से बेहद खुश हैं।