भारत और इजराइल को आतंकवाद से निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत: जयशंकर

0
cfwdews

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत और इजराइल को आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने का वैश्विक दृष्टिकोण कायम करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

उन्होंने अपने इजराइली समकक्ष गिदोन सार के साथ बैठक के दौरान यह बात कही।

जयशंकर ने कहा, ” दोनों देश आतंकवाद से उपजी एक विशेष चुनौती का सामना कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “यह आवश्यक है कि हम आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने का वैश्विक दृष्टिकोण कायम करने की दिशा में मिलकर काम करें।”

इजराइली विदेश मंत्री सोमवार रात तीन दिवसीय यात्रा पर नयी दिल्ली पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *