कोलकाता, चार नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर मंगलवार को श्रद्धांजलि दी।
मुखर्जी का चार नवंबर 2021 को निधन हो गया था।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और पश्चिम बंगाल सरकार के पूर्व मंत्री सुब्रत मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। मैंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में उनसे बहुत कुछ सीखा।”