स्टारबक्स ने चार अरब डॉलर के सौदे में चीन के कारोबार में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

0
asdfrt54ewas

सिएटल (अमेरिका), चार नवंबर (एपी) वैश्विक कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स ने चीन में उसके स्टोर (बिक्री केंद्रों) के संचालन के लिए चीन की निवेश कंपनी बोयू कैपिटल के साथ एक संयुक्त उद्यम की घोषणा की है।

इस समझौते के तहत बोयू चीन में स्टारबक्स के खुदरा संचालन में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए चार अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करेगी।

स्टारबक्स ने करीब 30 साल पहले चीन में प्रवेश किया था। चीन में इसके 8,000 स्थानों पर बिक्री केंद्र (स्टोर) हैं। अमेरिका के बाहर चीन स्टारबक्स का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। हालांकि हाल के वर्षों में इस कॉफी कंपनी को चीन में लकिन कॉफी जैसी सस्ती, तेजी से बढ़ती चीनी स्टार्टअप कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा है। पिछले दो वित्त वर्ष में चीन में स्टारबक्स की बिक्री में गिरावट आई है।

इसके परिणामस्वरूप स्टारबक्स चीन में खासकर छोटे शहरों में अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद के लिए एक साझेदार की तलाश में था। स्टारबक्स के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ब्रायन निकोल ने जुलाई में कहा था कि वे कंपनी में हिस्सेदारी के लिए करीब 20 प्रस्तावों का मूल्यांकन कर रहे हैं।

निकोल ने सोमवार को बयान में कहा कि बोयू, ग्राहकों एवं कर्मचारियों दोनों को बेहतरीन अनुभव प्रदान करने की स्टारबक्स की प्रतिबद्धता को समझता है। इससे स्टारबक्स को समय के साथ चीन में 20,000 स्टोर तक पहुंचने के अपने लक्ष्य को हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ बोयू की गहन स्थानीय समझ एवं विशेषज्ञता चीन में हमारी वृद्धि को गति देने में मदद करेगी खासकर जब हम छोटे शहरों और नए क्षेत्रों में विस्तार कर रहे हैं।’’

बोयू कैपिटल के साझेदार एलेक्स वोंग ने कहा कि स्टारबक्स ने लगभग तीन दशकों में चीनी उपभोक्ताओं के साथ गहरा संबंध बनाया है।

वोंग ने बयान में कहा, ‘‘ यह साझेदारी उस ब्रांड की स्थायी ताकत में हमारे साझा विश्वास एवं समूचे चीन में ग्राहकों के लिए और भी अधिक नवाचार व स्थानीय प्रासंगिकता लाने के अवसर को दर्शाती है।’’

स्टारबक्स का चीन का मुख्यालय शंघाई में ही रहेगा। 2011 में स्थापित बोयू कैपिटल के बीजिंग, शंघाई, हांगकांग और सिंगापुर में कार्यालय हैं।

दोनों कंपनियों ने कहा कि उन्हें स्टारबक्स के वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में इस सौदे को अंतिम रूप देने की उम्मीद है। स्टारबक्स का नया वित्त वर्ष 29 सितंबर से शुरू हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *