राजग की सरकार बनने पर बिहार में बनेगा रक्षा गलियारा, बाढ़ नियंत्रण आयोग का गठन किया जाएगा: शाह

0
xsde32ewqsa

शिवहर, तीन नवम्बर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने पर राज्य में रक्षा गलियारा (डिफेंस कॉरिडोर) तैयार किया जाएगा और प्रत्येक जिले में कारखाने लगाए जाएंगे।

शिवहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि 14 नवंबर को चुनाव परिणाम के दिन दोपहर एक बजे तक राजद-कांग्रेस गठबंधन का नामो निशान मिट जाएगा और बिहार में पुनः राजग की सरकार बनेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शाह ने शिवहर में चुनावी रैली के दौरान बिहार के लिए जारी कई परियोजनाओं का जिक्र किया और नयी परियोजनाएं शुरू किए जाने का वादा किया।

राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव दो चरणों में छह और 11 नवम्बर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य के समय से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौर तक गंडक, कोसी और गंगा नदियों ने बिहार में बाढ़ की त्रासदी मचाई है। राजग की सरकार बनने पर राज्य को बाढ़मुक्त बनाने के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि मिथिला-कोशी में बाढ़ को रोकने के लिए 11,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जारी हैं, सोनबरसा नानपुर में 505 एकड़ भूभाग में औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा तथा मिथिलांचल को 500 करोड़ रुपये की लागत से वैश्विक ज्ञान केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

गृह मंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में रक्षा गलियारा तैयार किया जाएगा और प्रत्येक जिले में कारखाने खोले जाएंगे। साथ ही, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) तथा औद्योगिक पार्कों की स्थापना की जाएगी। सीतामढ़ी से अयोध्या तक ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन का संचालन मां सीता मंदिर में उनकी प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर शुरू किया जाएगा।’’

शाह ने बताया कि उन्होंने यहां पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे सीता मंदिर की आधारशिला रखी है।

उन्होंने कहा कि मिथिलांचल क्षेत्र को 500 करोड़ रुपये की लागत से ‘‘वैश्विक ज्ञान केंद्र’’ के रूप में विकसित किया जाएगा, जबकि सीतामढ़ी-अयोध्या राम-जानकी पथ 550 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा।

भाजपा नेता ने कहा कि इसके अलावा अयोध्या-सीतामढ़ी रेलखंड के दोहरीकरण पर 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने बताया, ‘‘पटना, दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर के हवाई अड्डों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा और बिहार के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।’’

उन्होंने सीतामढ़ी में चुनावी रैली के दौरान कहा कि सीतामढ़ी में सीता मंदिर धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक केंद्र बनेगा।

शाह ने सीतामढ़ी में कहा कि नक्सल मुक्त बिहार में पहली बार शाम पांच बजे तक मतदान होगा जबकि राजद-कांग्रेस शासन में माओवादियों के भय के कारण मतदान अपराह्न तीन बजे समाप्त हो जाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘राजद सरकार ने बिहार को अपहरण, हत्या और जबरन वसूली का अड्डा बना दिया था तथा नीतीश कुमार ने इसकी समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया।’’

उन्होंने वादा किया कि राजग के सत्ता में आने पर बिहार की सभी बंद चीनी मिलों को 2.5 साल में पुनर्जीवित किया जाएगा।

शाह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने 10 वर्षों में बिहार के लिए 18.70 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं, जबकि राजद-कांग्रेस शासन में राज्य को केवल 2.80 लाख करोड़ रुपये ही मिले थे।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लालू प्रसाद के शासनकाल में घोटाले ही घोटाले हुए, जबकि बिहार के विकास की गारंटी केवल नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी की जोड़ी ही दे सकती है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *