न्यू एज के सुपर स्‍टार बन चुके हैं रनबीर कपूर

रनबीर कपूर की एक्शन क्राइम फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्‍त धमाल मचा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्‍म का दबदबा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। ‘एनिमल’ के सामने पूर्व से जमी ‘टाइगर 3’ और उसके साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की शानदार बायोग्राफिकल फिल्म ‘सैम बहादुर’ की चमक तक फीकी पड़ गई।

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल ने न केवल रनबीर कपूर को न्यू एज सुपरस्टार होने का दावा किया बल्कि ‘एनिमल’ को भारत में प्रतिष्ठित 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली चौथी हिंदी फिल्म होने की भविष्‍यवाणी भी कर दी।

उन्‍होंने यह भी उम्‍मीद जताई कि रनबीर की यह फिल्‍म दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म होगी। उनका यह भी कहना था कि संदीप रेड्डी वंगा ने नए युग के सबसे होनहार व्यावसायिक निदेशक के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।  

रनबीर कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली व्‍दारा निर्देशित फिल्म ‘सांवरिया’ के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था। उन्‍होंने 16 साल के अपने करियर में अब तक 20 फिल्में की हैं। इसमें से उनकी एक ब्लॉकबस्टर, एक सुपरहिट और एक हिट रही है जबकि 7 फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं।

लेकिन रनबीर की कोई भी फिल्म अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा नहीं छू सकी थी और न ही किसी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री ली है।

फिल्म ‘एनिमल’ रनबीर कपूर के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्‍म होने का रिकार्ड बना चुकी है। इसके पहले यह रिकार्ड उनकी फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (2022) के नाम था, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 36 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली थी।

‘एनिमल’ का क्रेज और अब तक के कलेक्शन देखते हुए यह लगभग तय नजर आ रहा है कि ट्रेड एनालिस्ट सुमित कदेल की भविष्‍यवाणी सच साबित होकर ‘एनिमल’ ये तमाम उपलब्धियां हासिल करने जा रही है।

एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘‍एनिमल’ में बाप-बेटे का जो रिश्ता दिखाया गया, उसे लोगों ने खूब पसंद किया। ‘एनिमल’ में रनबीर पहली बार गैंगस्टर के किरदार में नजर आए। पिता-पुत्र के रिश्ते पर बेस्ड यह फिल्म एक परिवार के उतार-चढ़ाव की कहानी है। इस तरह का रिश्ता इसके पहले कभी स्क्रीन पर नहीं दिखाया गया ।

खासकर बेटे के किरदार में रनबीर ने कमाल की अदाकारी प्रस्‍तुत की।  हालांकि फिल्म में कुछ नया नहीं था लेकिन रनबीर फिल्‍म को बहुत आगे तक ले गए । निश्चित ही यह रनबीर कपूर की अब-तक की बेस्ट फिल्म है।

फिल्म में दिखाया गया कि बेटे का यह किरदार अपने पिता के लिए क्या कुछ कर सकता है। फिल्म में पिता की भूमिका में अनिल कपूर थे। अनिल और रनबीर पहली बार साथ नजर आए।  

‘एनिमल’ की रिलीज के बाद रनबीर कपूर, नितेश तिवारी की फिल्‍म ‘रामायण’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसमें उनके साथ साउथ एक्‍टर्स साई पल्लवी और यश भी होंगे। फैंस इस तिकड़ी को एक साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

रनबीर आगामी जनवरी के आखिर या फरवरी की शुरूआत में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। अगस्त 2024 तक फिल्म की शूटिंग खत्म की जाएगी।

नितेश तिवारी पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि उनकी यह फिल्‍म दो पार्ट में बनेगी और इस फिल्म के पहले पार्ट में भगवान राम और सीता पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। फिल्म के लिए वीएफएक्स ऑस्कर विनिंग कंपनी डीएनईजी बनाने वाली है।