23 सितंबर को फिल्म ‘मस्ती 4’ का टीजर रिलीज होने के बाद से एक्ट्रेस श्रेया शर्मा को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म में श्रेया अपने ग्लैमर का जबर्दस्त तड़का लगाने वाली हैं।
मिलाप जवेरी व्दारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और विवेक ओबेरॉय के अलावा श्रेया शर्मा भी नजर आएंगी। ये फिल्म 21 नवंबर को रिलीज होगी।
साल 1997 में हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में पैदा हुई एक्ट्रेस श्रेया शर्मा के पिता इंजीनियर और माँ एक डाइटीशियन हैं जो ‘रिटस डाइट’ नाम से अपना खुद का डाइट क्लिनिक चलाती हैं।
श्रेया शर्मा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरूआत की उन्हें टेलीविजन शो ‘कसौटी जिंदगी की’ (2004-2005) में स्नेहा बजाज के बचपन का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार के लिए स्टार परिवार और इंडियन टेली पुरस्कार मिले।
फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ (2011) के लिए श्रेया शर्मा सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीत चुकी हैं।
अब तक हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनी कई फिल्मों में काम कर चुकी श्रेया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर बार वो यूजर्स को अपना मुरीद बना ही लेती हैं।
उनकी हर अदा पर लाखों लोग अपना दिल हार बैठते हैं. स्टाइल और फैशन के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है. एक से बढ़कर एक आउटफिट्स से वो सारी लाइमलाइट अपने नाम कर लेती हैं।