अबू धाबी, तीन नवंबर (एपी) अबू धाबी में एक प्रमुख तेल शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इससे कुछ ही घंटे पहले ‘ओपेक प्लस’ संगठन और उसके सहयोगियों ने कहा था कि बाजार में अत्यधिक आपूर्ति की चिंताओं के कारण वे 2026 की पहली तिमाही में योजनाबद्ध उत्पादन वृद्धि को रोक देंगे।
‘ओपेक प्लस’ का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और ब्रिटेन दोनों ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को लेकर रूस पर नए तेल प्रतिबंध लागू किए हैं।
रोसनेफ्ट और रूसी तेल कंपनी लुकोइल का प्रतिबंधित किया गया है। हालांकि इस रूसी कंपनी का लाल व सफेद ‘लोगो’ अमीरात की राजधानी में वार्षिक अबू धाबी अंतरराष्ट्रीय पेट्रोलियम प्रदर्शनी एवं सम्मेलन के मुख्य प्रायोजक के रूप में लगा हुआ था।
युद्ध के बावजूद संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रूस के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं। साथ ही कैदियों के आदान-प्रदान पर बातचीत के लिए यूक्रेन और रूस के बीच प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम किया है।
‘ओपेक प्लस’ की बैठक रविवार को हुई। इसमें दिसंबर से शुरू होकर 1,37,000 बैरल अतिरिक्त तेल उत्पादन बढ़ाने का फैसला किया गया।
हालांकि इसमें कहा गया कि अगले साल जनवरी, फरवरी और मार्च में नियोजित अन्य समायोजन ‘‘मौसमी प्रभाव’’ के कारण स्थगित रहेंगे।
‘ओपेक प्लस’ में कार्टेल के मुख्य सदस्यों के साथ-साथ रूस के नेतृत्व वाले गैर-ओपेक तेल उत्पादक राष्ट्र भी शामिल हैं।
‘कार्टेल’ वह संगठन होता है जिसमें कई उत्पादक कीमत एवं आपूर्ति को नियंत्रित करने के लिए समझौता करते हैं।