नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहला आईसीसी विश्व कप खिताब जीतने पर सोमवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी और कहा कि पूरे देश को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व है।
यहां आयोजित उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह कार्यक्रम विज्ञान से जुड़ा है, लेकिन पहले मैं भारत की शानदार क्रिकेट जीत की बात करूंगा।”
उन्होंने कहा, “पूरा भारत अपनी क्रिकेट टीम की सफलता से उत्साहित है। यह भारत का पहला महिला विश्व कप खिताब है। मैं हमारी महिला क्रिकेट टीम को बधाई देता हूं। हमें आप पर गर्व है। आपकी सफलता देशभर के लाखों युवाओं को प्रेरित करेगी।”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई में खेले गए खिताब में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप जीतकर भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णिम अध्याय दर्ज किया।