स्थानीय निकाय चुनाव में लोग ‘महायुति’ को उसके काम और विकास के एजेंडे के आधार पर समर्थन देंगे: शिंदे

0
xcdfrewdsa

पंढरपुर, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा कि राज्य के लोग आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति को उसके काम और विकास के एजेंडे के आधार पर समर्थन देंगे।

उन्होंने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं को लेकर निर्वाचन आयोग के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के एक दिन बाद यह बात कही।

पंढरपुर के प्रसिद्ध विट्ठल मंदिर में ‘कार्तिकी एकादशी’ की पूजा करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शिंदे ने कहा कि महायुति सरकार उन किसानों के साथ खड़ी है जिन्हें पिछले कुछ महीनों में बारिश के कारण बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने लगभग 32,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की और दिवाली के दौरान इस राशि का वितरण किया।

शिंदे ने कहा कि कृषि ऋण माफी पर विचार करने के लिए नियुक्त एक समिति अगले साल अप्रैल के पहले सप्ताह तक अपनी सिफारिशें दे देगी, जिसके बाद 30 जून तक इस मामले पर फैसला लिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “लोग काम को महत्व देते हैं और हमारा एजेंडा स्पष्ट है। हमारा एजेंडा विकास है, यही वजह है कि हमें राज्य विधानसभा चुनावों में जीत मिली। लोग हमारे काम और विकास के आधार पर स्थानीय निकाय चुनावों में हमारा समर्थन करेंगे।”

महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने मतदाता सूची में कथित अनियमितताओं के खिलाफ शनिवार को मुंबई में विरोध मार्च निकाला। विपक्ष का दावा है कि इससे सत्तारूढ़ भाजपा को मदद मिल रही है। ‘एमवीए’ में कांग्रेस, शिवसेना (उबाठा) और राकांपा(एसपी) शामिल हैं। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) भी विपक्षी दलों के साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *