नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर दिल्ली में मनाया जाने वाला दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव भी हमारे प्रमुख देवताओं में से एक भगवान राम को समर्पित है।
सक्सेना ने कहा, ‘‘कहा जाता है कि भगवान राम अपने बचपन में भाइयों के साथ पतंग उड़ाते थे। उन्होंने यह बात यमुना नदी के तट पर सराय काले खां में स्थित ‘बांसेरा’ में आयोजित ‘पतंग उत्सव’ के उद्घाटन के दौरान कही।
उपराज्यपाल ने कहा कि हम एक ऐसी जगह पर अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव मना रहे हैं जिसे पुनर्जीवित किया गया है। यह स्थान पहले कूड़ाघर हुआ करता था और अब आप यहां बांस का एक सुंदर निवास स्थान देख रहे हैं ।’’
इस अवसर पर उपराज्यपाल ने डीडीए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) द्वारा प्रकाशित 2024 के कैलेंडर का भी अनावरण किया। इसमें दिल्ली के विभिन्न स्मारकों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की तस्वीरें शामिल हैं।