विकास लाइफकेयर ने स्मार्ट मीटर के विनिर्माण के लिए संयुक्त उपक्रम बनाया

dergfvc

नयी दिल्ली,  पुनर्चक्रण कारोबार से जुड़ी विकास लाइफकेयर ने 108 करोड़ रुपये के निवेश से स्मार्ट मीटर विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए एक संयुक्त उद्यम (जेवी) गठित किया है।

विकास लाइफकेयर ने शनिवार को बयान में कहा कि उसकी अनुषंगी जेनेसिस गैस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (जेनेसिस) ने इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के साथ हिस्सेदारी में संयुक्त उपक्रम (जेवी) आईजीएल जेनेसिस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का गठन किया है। इसमें दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी 49:51 के अनुपात में है।

संयुक्त उद्यम कंपनी उत्तर प्रदेश के नोएडा में 108 करोड़ रुपये के शुरुआती निवेश से एक स्मार्ट मीटर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।

कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र की विनिर्माण क्षमता सालाना 10 लाख स्मार्ट मीटर की होगी। इसे 65,000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में स्थापित किया जा रहा है। इसके इसी साल जुलाई में शुरू हो जाने की संभावना है।