नयी दिल्ली, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएलसी इंडिया ने ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में 2,400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना स्थापित करने के लिए बीएचईएल को ठेका दिया है।
कुल 2,400 मेगावाट क्षमता की पिट हेड नई ताप विद्युत परियोजना में 800-800 मेगावाट की तीन इकाइयां शामिल हैं और यह परियोजना ‘अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल’ प्रौद्योगिकी पर आधारित है।
कंपनी ने बयान में कहा कि बीएचईएल को सौंपे गए अनुबंध के तहत बिजली संयंत्र के पहले चरण में बॉयलर, टर्बाइन और जनरेटर जैसे उपकरणों की इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, निर्माण और शुरुआत की जाएगी।
इस परियोजना से पैदा होने वाली समूची 2,400 मेगावाट बिजली तमिलनाडु, ओडिशा, केरल और पुडुचेरी को आपूर्ति की जाएगी। इस संबंध में बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पहले ही किए जा चुके हैं।
इस परियोजना की पहली इकाई के वित्त वर्ष 2028-29 में शुरू होने की उम्मीद है।